चारागाह की भूमि पर लगे पेड़ को काटने के मामले में मुकदमा दर्ज,मौके पर पहुंची एसडीएम

रायपुर मनमोहन त्रिवेदी रायपुर तहसील क्षेत्र के सगरेव ग्राम पंचायत की परबती रोड स्थित चारागाह भूमि पर जो करीब 300 बीघा के आसपास है वहां पर अज्ञात लोगों ने रात्रि को जेसीबी चला कर पूरे जंगल में पेड़ों को जड़ों से काटकर उखाड़ लिया सुबह ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर रायपुर उपखंड अधिकारी व पुलिस थाने में सूचना दी सूचना पर उपखंड अधिकारी करुणा लाड़ोती वह पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचे वह पूरी तरह का चारागाह भूमि का निरीक्षण किया इस संबंध में रायपुर थाने में उपखंड अधिकारी करुणा लाडोती ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है इस मामले की जांच थाना अधिकारी कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि इस पूरे मामले में कुछ जनप्रतिनिधियों के शामिल होने का अंदेशा है फोटो मेल पर है चारागाह भूमि पर कटे हुए पेड़ वह मौके पर निरीक्षण करती उपखंड अधिकारी करुणा लाड़ोती