श्री कृष्ण गौशाला में गायों को लापसी खिलाकर मकर संक्रांति उत्सव मनाया

By :  vijay
Update: 2025-01-14 12:49 GMT

रायपुर किशन खटीक//। कस्बे सहित क्षेत्र में मकर संक्रांति पर्व को लेकर आम जन ने दान पुण्य के साथ उपखंड मुख्यालय की श्री कृष्ण गौशाला पहुंचकर महिला मंडल के नेतृत्व में भामाशाह कन्हैयालाल जानकी लाल खटोड़ द्वारा गायों के लिए एक क्विंटल की बनाई लापसी गौ माताओं को खिलायी । इस अवसर पर श्री कृष्ण गौशाला के संरक्षक एवं पूर्व भाजपा महामंत्री रामेश्वर लाल दाधीच, नगर पालिका अध्यक्ष इंजीनियर रामेश्वर लाल छीपा, भारत विकास परिषद के संरक्षक सुभाष चंद्र झंवर,भारत विकास परिषद के सचिव रमेशचंद्र वैष्णव, रायपुर ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच पुष्पा देवी सुखलेचा, भाजपा प्रदेश एस सी मोर्चा सदस्य डॉक्टर मींरा कीराड,सविता सुखलेचा, भगवान स्वरूप मुंदडा, ज्योति मुंदडा, वरिष्ठ अध्यापक नारायण लाल कुमावत धूलखेड़ा, गौशाला सह व्यवस्थापक कन्हैयालाल बैरवा, बजरंगदास वैष्णव मेरनिया खेड़ा, जगदीश चंद्र दाधीच सहित बड़ी संख्या में गौ भक्त महिला पुरुष उपस्थित थे। लापसी का गौ माताओं को प्रसाद खिलाने का क्रम दोपहर 12:00 बजे से देर शाम तक जारी रहा। कईं भामाशाहों द्वारा आर्थिक रूप से भी गौशाला को सहयोग किया जा रहा था। ग्रामीण क्षेत्रों में भी गली मोहल्ले में गायों को चारा डाला गया। गरीबों को वस्त्र दान कर कईं परिवारों द्वारा पुण्य किया गया।

Similar News