बारिश के मौसम में पता चल ही जाता है सड़क कैसे बनाई जाती है
By : vijay
Update: 2024-08-31 13:06 GMT
किशन खटीक//
रायपुर रायपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 में और 13 व14 में सड़कों का निर्माण देखने को मिला है की 1 साल भी नहीं हुए की सड़क टूटी हुई दिखाई दे रही है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बारिश के मौसम में जगह-जगह खड्डे हो चुके हैं और नालिया टूट चुकी है रायपुर के सभी गलियों का यही हाल देखने को मिल रहा है पहले भी नगर पालिका को इसके बारे में बताया गया लेकिन अभी तक इसकी कोई कार्रवाई नहीं हुई वार्ड नंबर 17 जो की गांव की मुख्य सड़क गल्यावडी भेरुजी के यात्री आते हैं उनको बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कहीं बार बाइक पर आने वाले लोग गिर चुके हैं