रायपुर सडाडा क्षेत्र के विकास में चार चांद लगाने का प्रयास करूंगा - विधायक पितलिया

By :  vijay
Update: 2025-07-02 13:34 GMT
रायपुर सडाडा क्षेत्र के विकास में चार चांद लगाने का प्रयास करूंगा - विधायक पितलिया
  • whatsapp icon

रायपुर किशन खटीक//, रायपुर सहाड़ा क्षेत्र के विकास में सबके सहयोग से चार चांद लगाने का प्रयास करूंगा। प्रदेश की भजन लाल सरकार सड़कों का जाल बिछाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार के प्रति आपके सकारात्मक भाव हमें विकास की ओर प्रेरित करते रहेंगे। उक्त विचार सहाड़ा-रायपुर विधायक लादू लाल पितलिया ने आदर्श विद्या मंदिर सभागार में सड़कों के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में उपस्थित ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं के समक्ष अध्यक्ष पद से व्यक्त किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत नेवाडा थे। मेवाड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए आमजन की सेवा में समर्पित भाव से कार्य करें। विशिष्ट अतिथि भाजपा की मंडल अध्यक्ष डॉ मीरा किराड ने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी अतः सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजन को लाभ पहुंचाएं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रतिपक्ष नेता बसंती लाल गुर्जर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल आचार्य, गंगापुर मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी, सहाडा मंडल अध्यक्ष राजेश जाट, रायपुर ग्राम पंचायत प्रशासक रामेश्वर लाल छीपा, उप प्रशासक देवकिशन माली, फुल सरपंच देवीलाल जाट मांगीलाल गुर्जर भाजपा मंडल महामंत्री गौरव कोठारी सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामीण महिला पुरुष युवा उपस्थित थे। एल एस जी योजना अंतर्गत कुल 5:30 करोड़ की सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया जिसमें सूरजपुरा, माली खेड़ा, केमुनिया ढीकानी प्रमुख हैं।

Tags:    

Similar News