छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों पर चलकर बच्चों को राष्ट्रभक्ति की ओर प्रेरित करें- कुमार
रायपुर किशन खटीक//। छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों पर चलकर राष्ट्रभक्ति की ओर बच्चों को प्रेरित करें तभी सही मायने में शिवाजी महाराज की जन्म जयंती मनाना सार्थक होगा। उक्त विचार मुख्य वक्ता एवं प्राध्यापक कुलदीप कुमार ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोशीथल में कक्षा 11 के 24 छात्रों द्वारा आयोजित शिवाजी महाराज जयंती समारोह में व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जसवंतसिंह चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अध्यापक लक्ष्मण सिंह शेखावत व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राकेश कुमार खटीक थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक रमेश चंद्र वैष्णव ने किया। छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म जयंती का शुभारंभ शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन,अगरबत्ती एवं माल्यार्पण से हुआ। विशिष्ट अतिथि शेखावत एवं शारीरिक शिक्षक खटीक ने शिवाजी के जीवन के अनमोल प्रेरक प्रसंग सुना कर एवं "जय शिवा सरदार की जय राणा प्रताप की जय" घोष लगाकर राष्ट्रभक्ति का माहौल बनाया। कक्षा 11 के छात्र देवकृष्ण सेन ने शिवाजी के जीवन चरित्र पर कविता व गद्य प्रस्तुत कर सदन को मंत्र मुक्त कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र एवं शिक्षक शिक्षिकाऐं उपस्थित थे।