रायपुर में जाट समाज ने धूमधाम से निकाली ट्रैक्टर वाहन रैली

Update: 2025-09-01 13:01 GMT


रायपुर   (विशाल वैष्णव) रायपुर में लोक देवता भगवान श्री वीर तेजाजी महाराज की जन्मजयंती सकल जाट समाज जगदीश चौखला के सानिध्य में बड़ी धूमधाम से मनायी गयी। इस उपलक्ष्य में जाट समाज द्वारा ट्रैक्टर वाहन रैली का आयोजन किया गया। जिसमें जाट समाज के साथ अन्य समाज के तेजा भक्तों ने भी हिस्सा लिया। वाहन रेली में डीजे पर तेजाजी के भजनों पर युवा झूमते नजर आयें तथा रथ में श्री तेजाजी महाराजा की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही। वाहन रैली का प्रारम्भ वीर तेजा जाट छात्रावास प्रांगण से दोपहर 3 बजे हुआ जो कि नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः नादशा चौराया श्री वीर तेजा जाट छात्रावास पहुँची। जहां महाआरती के बाद भोजन प्रसादी का आयोजन भी किया गया। रैली का स्वागत जगह जगह पुष्प वर्षा द्वारा किया गया।  

Tags:    

Similar News