किशोरी मेले का हुआ आयोजन
By : vijay
Update: 2024-09-24 12:42 GMT
रायपुर किशन खटीक// राजकीय उच्च माध्यमिक में विद्यालय थला में योगेश कुमार सुखवाल प्राचार्य के निर्देशन में पीओ स्तरीय किशोरी मेले का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया उसे दौरान देवनारायण खटीक,ओमप्रकाश,मनरूप सिंह,गोपीलाल,सुनील कुमावत,सूखसागर कुमावत कुलदीप सुदर्शन शर्मा जमना दास घीसालाल सहित peeo के सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।