दलित समाज के मकान को बचाने के लिए सौंपा ज्ञापन
गंगापुर । तहसील प्रशासन सहाड़ा द्वारा बरदु पिता गोपी लाल सालवी निवासी गुढ़ा ग्राम पंचायत भरक को 21 मई को मकान तुडवाने का नोटिस जारी किया गया व दो दिन बाद ही 23 मई को तहसील प्रशासन सहाड़ा मकान को हटाने आ गये। यह कृत्य भू राजस्व अधिनियम के खिलाफ हैं। विधि अनुसार 7 दिवस पूर्व नोटिस तामिल होनो चाहिये। प्रार्थी के पास ग्राम पंचायत भरक द्वारा 15.09.1985 को आवासीय पट्टा जारी किया हुआ हैं। पट्टे मे 40X40 की साईज होने के बाद भी प्रार्थी बरदू पिता गोपीलाल ने 36X36 की साईज पर ही पक्का मकान बना रखा हैं।
एक गरीब असहाय परिवार की श्रेणी मे आता है। जिसकी आर्थिक स्थिति भी दयनीय हैं। 23.05.2024 को तहसील प्रशासन सहाडा व पुलिस थाना गंगापुर का जाब्ता लेकर उक्त दलित समाज के मकान को तोडने पहुँचे तो वहां पर प्रार्थी के परिवार जन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया व महिलाये इस घटना से बैहोश हो गई जिसका प्राथमिक उपचार भी किया गया। घटना, क्रम से परिवार जन काफी मानसिक तनाव मे हैं व परिवार की जनहानि भी होने सम्भावना है जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन में पट्टे शुदा मकान को ध्वस्त नही करने की मांग रखी इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष चिरंजीलाल बारोलिया, पूर्व विधायक पुत्र जयदीप त्रिवेदी (टोनू भैया) सामाजिक कार्यकर्ता गोपीलाल सालवी प्रेम सालवी राजकुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।