रायपुर नगर पालिका को पुनः ग्राम पंचायत बनाने पर ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर मिठाई खिलाई

By :  vijay
Update: 2025-03-28 06:20 GMT
रायपुर नगर पालिका को पुनः ग्राम पंचायत बनाने पर ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर मिठाई खिलाई
  • whatsapp icon

रायपुर   (विशाल वैष्णव) राज्य सरकार के सीएम भजनलाल शर्मा सरकार के द्वारा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में रायपुर को नगर पालिका में क्रमोनित किया था जिसका लम्बे समय ग्राम वासियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था इसी क्रम में स्वायत शासन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा गुरुवार शाम आए आदेश में नगर पालिका रायपुर को पुनः ग्राम पंचायत का दर्जा दिए जाने पर ग्रामीणों ने मिठाईयां बांटते हुए आतिशबाजी कर खुशियां मनाते हुए सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया का आभार जताया है। ग्रामीणों ने कुछ दिन पूर्व ही तहसीलदार एवं विधायक सहित स्वायत शासन मंत्री व मुख्यमंत्री को नगरपालिका को पुनः ग्राम पंचायत घोषित करने के लिए ज्ञापन दिया था। ज्यो ही नगरपालिका रायपुर को पुनः ग्राम पंचायत होने की घोषणा हुई तो भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ मीरा किराड़, विशाल वैष्णव, डॉ भीमराव अंबेडकर युवा संस्थान अध्यक्ष ज्ञानमल खटीक, ओगड़िया बालाजी मित्र मंडल अध्यक्ष शान्ति लाल प्रजापत, प्रह्लाद कुम्हार, मुकेश सुथार, ईश्वर माली, काना माली, राहुल भाटी, मदन कुम्हार, शिव लाल सुथार, भैरु सिंह, मांगी लाल, गौरव , मुकेश सेठिया सहित भारी संख्या में ग्रामीणों ने आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे का मिठाई से मुंह मिठा करवाया। रायपुर को पुनः ग्राम पंचायत का दर्जा मिलने पर खुशियां मनाते ग्रामीण।

Tags:    

Similar News