हिंदू नववर्ष पर कस्बे में मंगल कलश यात्रा के साथ विशाल झांकियां निकाली

By :  vijay
Update: 2025-03-30 14:20 GMT
हिंदू नववर्ष पर कस्बे में मंगल कलश यात्रा के साथ विशाल झांकियां निकाली
  • whatsapp icon


रायपुर किशन खटीक/, हिंदू नव वर्ष महोत्सव के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रातः 6 :25 बजे आद्य सरसंघचालक प्रणाम के साथ 1 घंटे का बौद्धिक हुआ। जिसमें जिला प्रचारक द्वारा नव वर्ष के महत्व पर प्रकाश डाला गया। आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय द्वारा घर-घर जाकर घोष वादन के साथ नव वर्ष की मंगल कामनाएं दी गई। प्रातः 10:00 बजे राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थला में बौद्धिक कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य वक्ता रामेश्वर लाल आमेटा थे। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य राम प्रसाद गोरा, योगेश कुमार सुखवाल, नरेश टॉक, राजस्थान शिक्षक संघ के संभाग संगठन मंत्री तेज बहादुर सिंह थे। सब वक्ताओं ने नव वर्ष सहित मैकाले की शिक्षा पद्धति में बदलाव की बात करते हुए अपनी संस्कृति पर चलने का आह्वान किया। समस्त कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन मंत्री रमेश चंद्र वैष्णव व किशन लाल गाडरी ने किया। समस्त अतिथियों का स्वागत अभिनंदन राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम जीनगर, उपाध्यक्ष संजय कुमार, भंवरलाल कुमावत, दिनेश चंद्र शर्मा, भूपेंद्र कुमार नामा, मुकेश कुमार सैनी, डॉ0प्रहलाद दायमा, चंद्रशेखर देशांतरी ने किया। नव वर्ष महोत्सव समिति द्वारा 4:00 बजे खेल मैदान से विशाल कलश यात्रा एवं राम दरबार, राजा विक्रमादित्य, भारत माता, गौतम ऋषि, बंक्यारानी माताजी सहित अनेक झांकियां निकाली गई जिसमें बालिकाओं की केसरिया वाहिनी, युवाओं की ध्वजा वाहिनी सहित सैकड़ो माताएं बहने एवं युवा नाचते हुए ग्राम के बस स्टैंड रेगर मोहल्ला हावड़ा चौक जैन मंदिर कुमावत चौक बड़ा मंदिर होते हुए पुन: खेल मैदान पहुंचे । महाराज निरंजन नाथ अवधूत गोरख धाम गऊघाट जिला बांरा एवं 1008 मदन मोहन दास महाराज के आतिथ्य में धर्म सभा आयोजित हुई समस्त नव वर्ष महोत्सव समिति द्वारा संत समाज का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर रायपुर सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया, भारतीय जनता पार्टी की मंडल अध्यक्ष डॉ मींरा किराड, महामंत्री राजेंद्र टांक, संघ चालक देवीलाल शर्मा, नव वर्ष महोत्सव समिति के संयोजक शिवनारायण सेन, चंद्रशेखर देशांतरी, रमेशचंद्र वैष्णव, गौरव कोठारी, भेरू सिंह सिसोदिया, महेश चंद्र शर्मा, देव कृष्ण माली, भाजपा युवा नेता नाथूलाल शर्मा, ओगडिया बालाजी मित्र मंडल के अध्यक्ष शांतिलाल प्रजापत, मदन प्रजापत, कन्हैयालाल माली, मांगीलाल सुथार, राहुल भाटी, विशाल वैष्णव, मुकेश सेन, राधेश्याम वैष्णव, राधेश्याम काबरा, लोकेश त्रिवेदी, डॉ महेंद्र किराड, संपत सुथार सहित विश्व हिंदू, परिषद, बजरंग दल, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, चारभुजा मानस मंडल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, शहीद भगत सिंह क्लब, महिला मंडल, आदर्श विद्या मंदिर आदि कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सदस्य एवं ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे उपस्थित थे। शोभायात्रा कार्यक्रम का संचालन गोपाल कृष्ण त्रिवेदी ने किया।

Tags:    

Similar News