रायपुर किशन खटीक//। रानी लक्ष्मीबाई केंद्र, राजकीय महाविद्यालय रायपुर द्वारा महिलाओं एवं छात्राओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा कौशल एवं व्यक्तिगत दक्षता को बढ़ाने हेतु एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर दिनांक 4 अगस्त 2025 से प्रारंभ होकर सप्ताह के सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को आयोजित किया जाएगा।
प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाकर उन्हें मानसिक एवं शारीरिक रूप से सक्षम बनाना है। इस शिविर में महिला कांस्टेबल द्वारा व्यावहारिक सत्रों के माध्यम से छात्राओं एवं महिलाओं को आत्मरक्षा की तकनीकों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार गोरा ने बताया कि यह शिविर न केवल छात्राओं को सशक्त बनाएगा, बल्कि उनके भीतर आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की भावना का भी संचार करेगा। रानी लक्ष्मीबाई केंद्र की संयोजक आनन्द कुमार ने सभी छात्राओं से इस प्रशिक्षण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है। यह शिविर नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक पहल है, जो छात्राओं को विषम परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा करने के लिए सक्षम बनाएगा।