रायपुर तहसील के पनोतिया गांव में देर रात पैंथर ने एक बार फिर हमला कर दिया। गांव के भेरू दास वैष्णव के घर के पीछे बंधे छोटे बछड़े पर रात करीब 1 बजे पैंथर ने हमला कर दिया। हमले में बछड़े की मौत हो गई।
गांव के लोगों का कहना है कि पिछले छह महीने से पैंथर आसपास के इलाके में घूम रहा है। वन विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है। इस दौरान पैंथर आधा दर्जन से ज्यादा गायों और बछड़ों को निशाना बना चुका है।
लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीण दहशत में हैं और पैंथर को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं।