स्वर्णकार समाज ने विधायक पितलिया से समाज के लिए 10 लाख की मांग
By : vijay
Update: 2024-09-27 06:19 GMT
रायपुर (विशाल वैष्णव ) रायपुर तहसील के श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सेवा समिति के संरक्षक गोपाल लाल सोनी मोखुंदा के नेतृत्व में शुक्रवार प्रात 9:00 बजे स्थानीय विधायक लादू लाल पितलिया से मिलकर सोनी समाज के अध्यक्ष अर्जुन लाल सोनी सहित कार्यकरिणी ने तहसील स्तर पर बने समाज के भवन पर निर्माण स्वीकृति के लिए 10 लाख रुपए की मांग रखी जिस पर विधायक ने मांग को स्वीकार करते हुए जल्द ही स्वीकृत राशी देने की घोषणा की है। इस दौरान गोपाल लाल सोनी, अर्जुन लाल सोनी, मोती लाल सोनी, विशाल स्वर्णकार सहित कार्यकरिणी के लोग मौजूद रहे।