हर घर नल हर घर जल आमजन तक पहुंचाया जाएगा - पीतल‍िया

Update: 2024-05-17 13:14 GMT

रायपुर (विशाल वैष्णव) क्षेत्र के विकास में जीवन भर समर्पित रहूंगा। क्षेत्र का विकास एवं हर घर नल हर घर जल अभियान के द्वारा आम जन तक पेयजल पहुंचाया जाएगा। उक्त विचार रायपुर सहाडा विधायक लादू लाल पीतलिया ने गुरुवार की रात्रि बोराणा ग्राम पंचायत के कलालखेड़ी ग्राम स्थित भेरुनाथ के दरबार में आयोजित भजन संध्या के अवसर पर मुख्य अतिथि पद से धर्म प्रेमी माता बहनों एवं बंधुओ के समक्ष व्यक्त किये। भजन संध्या में देर रात तक भेरुनाथ के भजनों में श्रोता झूम उठे। इस अवसर पर सूडा भोपाजी, देवी लाल कलाल, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के संभाग संगठन मंत्री तेज बहादुर सिंह, जिला संगठन मंत्री रमेशचंद्र वैष्णव, ब्लॉक मंत्री विजेश कुमार सैनी, मुकेश शर्मा सहित कलाल समाज व अन्य समाज बंधु उपस्थित थे।

Similar News