जिला शैक्षिक सम्मेलन को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा रायपुर की बैठक संपन्न
रायपुर किशन खटीक/, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उप शाखा रायपुर की बैठक संभाग संगठन मंत्री तेज बहादुर सिंह चारण, जिला संगठन मंत्री रमेश चंद्र वैष्णव, शाखा अध्यक्ष राधेश्याम जीनगर के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। जिला शैक्षिक सम्मेलन 25 व 26 अक्टूबर को लेकर समस्त तैयारियों की समीक्षा एवं अलग-अलग समितियों का गठन कर कार्य करने के निर्देश प्रदान किए गए। जलपान, भोजन, बैनर, निमंत्रण पत्र, रजिस्ट्रेशन, स्वागत सामग्री, संचालन सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए आज से ही कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक को जिला संगठन मंत्री रमेश चंद्र वैष्णव, संभाग संगठन मंत्री तेज बहादुर सिंह, रायपुर शाखा अध्यक्ष राधेश्याम जीनगर, सभा अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा एवं मंत्री विजेश कुमार सैनी आदी ने सुझाव के साथ संबोधित किया। इस अवसर पर तहसील कार्यकारिणी के रोशन लाल कुमावत, चंद्रशेखर देशांतरी, डॉ सत्यनारायण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार, भूपेंद्र नामा, मुकेश कुमार, डॉक्टर प्रहलाद दायमा, भंवरलाल कुमावत, रामेश्वर लाल कुमावत, नारायण लाल कुमावत, मुकेश कुमार शर्मा, भगवती लाल सुथार, जय राम बलाई, धर्मेंद्र वर्मा, संपत लाल सुथार, राजेंद्र सेन सहित अन्य उपस्थित थे।