खाखरमाला में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

Update: 2025-09-10 14:27 GMT

रायपुर,  (किशन खटीक)।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खाखरमाला में क्षेत्र स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता (छात्र वर्ग 17 एवं 19 वर्ष) का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ. बी.आर. चौधरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव है, इसलिए छात्रों को नियमित अभ्यास कर श्रेष्ठ खिलाड़ी का परिचय देना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ सदस्य शंकरलाल मेहता ने की। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिस्पर्धाओं से मेल-जोल और आत्मविश्वास बढ़ता है, अतः विद्यार्थियों को पूरे मन से भाग लेना चाहिए।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ

अतिथियों का स्वागत प्रशासक लक्ष्मी देवी गुर्जर, भाजपा जिला मंत्री मांगीलाल गुर्जर, प्रधानाचार्य रवि कुमार और अध्यापक दयाराम सुथार ने माल्यार्पण व साफा पहनाकर किया। शुभारंभ सरस्वती माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ।

प्रतियोगिता का परिचय विभागीय प्रतिनिधि प्रधानाचार्य नरेश टांक ने प्रस्तुत किया। ध्वजारोहण मुख्य अतिथि डॉ. चौधरी ने किया, इसके बाद अध्यक्ष शंकरलाल मेहता ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथियों में रामेश्वर लाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष रायपुर डॉ. मीरा कीराड, पूर्व उपप्रधान चंद्रप्रकाश जैन, पूर्व सरपंच गोपाल लाल सोनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता त्रिवेदी, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा विमला चेचाणी, महामंत्री मुकेश सुथार, रघुराज सालवी, एसटी मोर्चा अध्यक्ष भगवतीलाल भील सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News