टहनियां काटते पेड़ से गिरने पर युवक की मौत
By : vijay
Update: 2025-05-13 12:43 GMT

रायपुर (विशाल वैष्णव) पशुओंके लिए पेड़ की टहनियां काटते समय नीचे गिरने से मंगलवार को रायपुर के युवक की मौत हो गई। रायपुर पुलिस के अनुसार कस्बे के ही शान्ति लाल पुत्र मीठा लाल कुम्हार ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता मीठा लाल पिता मांगी लाल कुम्हार सुबह गांव के पास ही स्थित खेत पर गया। वहां टहनियां काटने पेड़ पर चढ़ा, जो असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा। गंभीर चोटें आने पर उसकी मौत हो गई। रायपुर पुलिस ने मर्ग दर्ज किया तथा मृतक का पोस्टमार्टम कराया