राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष रहेंगे भीलवाड़ा जिले के एकदिवसीय दौरे पर
By : vijay
Update: 2025-08-11 18:15 GMT
भीलवाड़ा । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी 12 अगस्त को प्रातः 8ः00 बजे अजमेर से प्रस्थान कर 9ः30 बजे शाहपुरा पहुंचेंगे तथा 10ः00 बजे शहीद हेमू कालानी की मूर्ति अनावरण समारोह में भाग लेंगे तथा 11ः15 बजे शाहपुरा से प्रस्थान कर दोपहर 12ः00 बजे भीलवाड़ा पहुंचेंगे।
देवनानी दोपहर 12ः15 बजे एमएलवी कॉलेज स्थित परिसर में आयोजित माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के अमृत महोत्सव उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे तत्पश्चात दोपहर 3ः00 बजे भीलवाड़ा से अजमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।