बागोर- दशहरे के अवसर पर हर वर्ष रावण दहन कोठारी नदी के तट पे किया जाता है पर इस बार नदी में अधिक पानी भरा होने से रावण दहन नहीं किया गया । सूचना मिलने पर गांव के ही बच्चो ने बड़े मंदिर स्थित चोक में रावण बना उसका आतिश बाजी के साथ में दहन किया गया । जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण आए ।