आकोला (रमेश चंद्र डाड) सिंगोली चारभुजा क्षेत्र के विट्ठलपुरा गांव में लगातार बरसात की झड़ी लगने से केलूपोस मकान गिरा । जानकारी के अनुसार 3 दिन से लगातार हो रही बारिश से भूरालाल पिता डूंगा जाट निवासी विट्ठलपुरा ग्राम पंचायत मोटरो का खेड़ा का घर शाम 6:00 बजे अचानक भरभराकर गिर पड़ा । घर वालों का विलाप सुन ग्रामिणो ने दौड़कर घर में भोजन बना रही महिला को बाहर निकाला । घर में रखा गेहूं, राशन ,कपड़े सभी भींग कर व दबकर खराब हो गया । ग्रामीणों ने प्रशासन से सहायता राशि दिलाने की मांग की ।