भाविप उत्तर पश्चिम क्षेत्र की 10 व 11 मई को जोधपुर में होने वाली क्षेत्रीय व भीलवाड़ा में 18 मई को होने वाली कार्यशाला स्थगित
By : vijay
Update: 2025-05-09 08:05 GMT
भीलवाड़ा 09 मई। भारत विकास परिषद उत्तर पश्चिम क्षेत्र की वर्ष 2025-26 के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन आगामी 10 और 11 मई को जोधपुर में किया जाना था लेकिन वर्तमान में प्रतिकूल परिस्थिति को देखते हुए यह स्थगित कर दी गई । क्षेत्रीय महासचिव संदीप बाल्दी ने बताया कि आगे की तिथि जल्द घोषित की जाएगी। इसी तरह भीलवाड़ा में भारत विकास परिषद वीर शिवाजी शाखा की ओर से18 मई को होने वाली प्रांतीय जिला प्रकल्प कार्यशाला भी स्थगित कर दी गई। दोनों कार्यशालाओं की तिथि हालातो को देखते हुए बाद में घोषित की जाएगी।