वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का लिया संकल्प

Update: 2025-07-21 06:02 GMT

भीलवाड़ा - रमाबाई महिला मित्र परिषद के तत्वावधान में खटीक छात्रावास में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को सहायता स्वरूप सामान्य ज्ञान की पुस्तकें एवं माड्यूल्स व स्टेशनरी प्रदान की गई।

अध्यक्ष रेखा खोईवाल ने बताया कि संगठन का निरंतर प्रयास रहेगा कि आगे भी ऐसे मेहनती विद्यार्थियों तक सहयोग पहुँचाया जाए, जो सीमित संसाधनों के बावजूद आत्मनिर्भर भविष्य की ओर अग्रसर हैं। रमाबाई नारी शक्ति समूह की सामाजिक जिम्मेदारी एवं सेवा भावना के अंतर्गत वंचित छात्रों की हर संभव सहायता की जाएगी।

कार्यक्रम में अध्यक्ष रेखा खौईवाल, अंजू खौईवाल, सावित्री खटीक, आशा पटेल, मंजू खौईवाल, इंदिरा खौईवाल, सुशीला खींची, आशा खौईवाल, लक्ष्मी डीडवानिया, अनीता चंदेल, लक्ष्मी बुलीवाल, पुष्पा डिडवाणिया, संजना डिडवाणिया की सक्रिय सहभागिता रही।

Tags:    

Similar News