कबराड़िया ( राकेश जोशी ) भीलवाड़ा से आसिंद हाइवे पर जिवलिया पर बने टोल प्लाजा से आगे हरिपुरा चोराये की सर्विस सड़क दोनो तरफ से खस्ताहाल हो चुकी है। वहां बने गहरे गड्ढे दुर्घटना को न्योता दे रहे।सबसे ज्यादा परेशानी बरसात में होती है। जब सारे गड्ढे पानी से भरे होते हैं। तब चालकों को पता ही नहीं चल पाता कि वह गड्ढों से कैसे बचें। हैं। वहां वाहन फंसने से कई बार यातायात भी प्रभावित हो रहा है ।
यह सड़क कई दिनों से बदहाल है। इसके बावजूद टोल वसूलने वाली एजेंसी या सड़क के स्वामित्व वाली राज्य सरकार ने इसकी मरम्मत नहीं करवाई। खराब सड़क से परेशान वाहकों के चालकों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से स्थापित टोल प्लाजा पर उनसे टोल तो वसूला जा रहा है लेकिन सुविधा ने नाम पर वहां कुछ भी उपलब्ध नहीं है।