सलावटिया में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित, समस्याओं का मौके पर निस्तारण

Update: 2025-09-26 17:39 GMT

सलावटिया : विकास जैन सलावटिया ग्राम में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी अजीत सिहं राठोर की अध्यक्षता मे एवं तहसील दार ललित कुमार डीडवानिया उपस्थिति में हुआ। शिविर मे ग्रामीणो की समस्याओ का मोके पर ही निस्तारण हुआ। राजस्व विमाग के रिकार्ड मे नाम शुद्धिकरण के अर्न्तगत 50वर्ष बाद सुरती पुत्री मांगीलाल गुर्जर निवासी झाडोली का नाम भंवरी पुत्री मांगीलाल किया गया।इसके साथ ही 6ओर प्रकरणो का नाम शुद्धिकरण किया गया।आपसी सहमति से 3 बंटवारे, 10 नामांतरण किए गए। साथ ही गिरदावरी एप की जानकारी दी गई। पटवार हलके के अंदर 94 लोगों को गिरदावरी एप डाउनलोड करवाया गया। ग्राम पचांयत द्वारा ममता धाकङ को पुश्तेनी पटटा जारी किया गया। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोगीयो की बी पी एंव सुगर की जाचं की गयी एवं दवाईया वितरीत की। शिविर में गिरदावार चेनसिहं ,पटवारी मनोज कुमार महावार,ग्राम विकास अधिकारी सचिन कुमार चोबे सहित विभागीय कर्मचारी एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे। शिविर मे आमजन की उपस्थिति कम रही।

Tags:    

Similar News