भीलवाड़ा /कोटडी गांव में आज तीसरी कावड़ यात्रा हुई इसमें 201 कावड़िया ने भाग लिया भगवान सिद्धेश्वर महादेव के लिए मेजा बांध से गंगा जल भरकर लाए और कोटडी और किरतपूरा के सभी शिवालयों पर जल अभिषेक किया झांगर का श्याम देवनारायण मंदिर परिसर में स्थित सिद्धेश्वर महादेव के सहस्त्रधारा अभिषेक 5100 लीटर जल और दूध से किया गया गांव के युवाओं और सभी बड़े बुजुर्गों महिलाओं सहित सभी का योगदान रहा पंडित निलेश शर्मा पंडित सीताराम शर्मा द्वारा अभिषेक संपन्न करवाया गया गांव से गुमान सिंह कान सिंह किशन जाट किशन शर्मा पप्पू सेन विशु बिश्नोई रतन जाट प्यार की गाडरी भारत सियाराम भागीरथ आशुतोष नारायण देवीलाल अन्य सभी के सहयोग से 200 किलो खीर प्रसाद के रूप में वितरित किया