सनातन नववर्ष-गौसेवा सहर्ष कार्यक्रम रविवार को

By :  vijay
Update: 2025-03-29 14:47 GMT
सनातन नववर्ष-गौसेवा सहर्ष कार्यक्रम रविवार को
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। श्री गौ सेवा मित्र मंडल एवं पर्यावरण संरक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हिंदू नववर्ष के पुनीत अवसर पर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 के अवसर पर रुग्ण एवं घायल निराश्रित गौ माता की सेवा एवं महाआरती का कार्यक्रम पशु चिकित्सालय में आयोजित किया जाएगा। श्री गौ सेवा मित्र मंडल के  सनातन नववर्ष- गौसेवा सहर्ष कार्यक्रम  रविवार को दोपहर 1:30 बजे जिला पशु चिकित्सालय में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा होंगे, कार्यक्रम में पावन सानिध्य महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन का रहेगा। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, शहर विधायक अशोक कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, नगर निगम के महापौर राकेश पाठक होंगे। साथ ही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्ध उद्योगपति, समाजसेवी व गौभक्त भी शामिल होंगे।

Tags:    

Similar News