राज्यपाल स्मार्ट विलेज के तहत् ढ़ोलीखेड़ा में हुआ पौधारोपण

Update: 2025-07-18 11:40 GMT

भीलवाड़ा |कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा द्वारा राज्यपाल स्मार्ट विलेज पहल कार्यक्रम के तहत् पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने बताया कि केन्द्र द्वारा राज्यपाल स्मार्ट विलेज पहल के तहत् सुवाणा पंचायत समिति का गाँव ढ़ोलीखेड़ा का चयन किया जाकर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है जिनमें अब तक साक्षरता अभियान, स्वच्छता कार्यक्रम, नशामुक्ति शिविर, एकीकृत बाल विकास सेवा, पशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण शिविर, जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके है। इसी क्रम में शुक्रवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम के तहत् केन्द्र द्वारा विकसित सहजन पीकेएम वन किस्म के 25 पौधे विद्यालय प्रांगण में लगाये गये। तकनीकी सहायक अनिता यादव ने सहजन के पौधे की विशेषताओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सहजन एक औषधीय पौधा है जिसकी पत्तियाँ, फलियाँ एवं फूल आदि उपयोगी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य भैरू लाल सेन ने बताया कि पौधों की प्रतिदिन देखभाल की जाकर सहजन का प्रसंस्करण किया जायेगा। वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता संजय बिश्नोई ने बताया कि पौधारोपण में विद्यालय स्टाफ एवं ढ़ोलीखेड़ा के अन्य किसानों का भी सहयोग रहा।    

Tags:    

Similar News