हरियाली तीज पर किया पौधरोपण

Update: 2025-07-27 09:46 GMT

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) आज हरियाली तीज और रिमझिम बारिश में एक शाखा एक गांव प्रकल्प के तहत माण्डल ब्लॉक के रा. उ.प्रा.वि. बलाई खेड़ा में भारत विकास परिषद शाखा मांडल द्वारा चंपा ,करंज और अर्जुन के पौधों का रोपण कर तारबंदी के लिए 2100/-रुपये विद्यालय के संस्था प्रधान दिनेश चंद्र जोशी को भेंट किए।विद्यालय में हरियाली तीज के अवसर पर 500पौधों का रोपण हुआ।

इस अवसर पर भाविप -मांडल शाखा अध्यक्ष सुनील टेलर ,सचिव रमेश चंद्र बलाई और पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा सहित विद्यालय परिवार व ग्राम के युवा साथी प्रहलाद मेंघवंशी,रत्नेश मेंघवशी और कमलेश खटीक उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News

भीलवाड़ा पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल:: SP धर्मेंद्र यादव ने 121 ASI के किए तबादले, कानून व्यवस्था सुधारने की कवायद