सरगांव में सेवा की सरिता: रामेश्वर काबरा ने 144 बच्चों को बांटे स्वेटर, शिक्षा और सेवा का दिया संदेश
भीलवाड़ा । भीषण सर्दी के दौर में जरूरतमंदों की मदद के संकल्प के साथ भारत विकास परिषद, राजस्थान मध्य प्रांत की प्रेरणा से एक सराहनीय पहल की गई। समाजसेवी रामेश्वर काबरा ने स्थानीय विद्यालय के 144 स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित कर मानवता की मिसाल पेश की। कड़ाके की ठंड के बीच गरम कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और विद्यालय परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई।
इस अवसर पर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए रामेश्वर काबरा ने कहा कि सेवा ही परम धर्म है और बच्चों का भविष्य संवारना समाज का सामूहिक उत्तरदायित्व है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, "परिस्थितियां कैसी भी हों, उन्हें अपनी मेहनत के आड़े न आने दें। आज हम आपके लिए खड़े हैं, कल आपको पढ़-लिखकर समाज के अन्य लोगों का सहारा बनना है। आपकी शिक्षा ही आपके जीवन का असली आधार है।"
उन्होंने बच्चों से मन लगाकर पढ़ने और देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य लाड सेन ने रामेश्वर काबरा की इस पहल को अनुकरणीय बताते हुए उनकी सराहना की। प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसे सेवाभावी प्रयासों से न केवल विद्यार्थियों को संबल मिलता है, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी जाता है। उन्होंने काबरा का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विद्यालय स्टाफ और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।