15 हजार का इनामी वांछित अपराधी गिरफ्तार ,एनडीपीएस एक्ट में चल रहा था फरार
भीलवाड़ा। माण्डल थाना क्षेत्र में लंबे समय से फरार चल रहे 15 हजार रुपये के इनामी वांछित अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एनडीपीएस एक्ट के गंभीर मामले में फरार था और पुलिस को उसकी तलाश लंबे समय से थी।
86 किलो डोडाचूरा कांड से जुड़ा था मामला
पुलिस के अनुसार 07 अगस्त 2024 को माण्डल चौराया हाईवे रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक होंडा सिटी कार से 86.730 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया था। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा आरोपी महेश कुमार तेली वारदात के बाद से फरार चल रहा था।
फरारी के चलते घोषित किया गया इनामी
लगातार फरार रहने के कारण पुलिस ने आरोपी महेश कुमार तेली के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे वांछित एवं इनामी अपराधी घोषित किया था। पुलिस की विशेष टीम उसकी लगातार तलाश कर रही थी।
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस को सूचना मिली कि वांछित आरोपी गुजरात के अहमदाबाद से अपने पैतृक गांव रानीखेड़ा (चित्तौड़गढ़) आया हुआ है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने त्वरित दबिश दी और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी से पूछताछ जारी
गिरफ्तार आरोपी महेश कुमार तेली (25 ) से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य नामों और ठिकानों का खुलासा हो सकता है।
