माली युवा सेवा संस्थान के चुनाव में सत्यनारायण अध्यक्ष निर्वाचित

Update: 2025-08-25 15:32 GMT

भीलवाड़ा  माली युवा सेवा संस्थान के चुनाव में सत्यनारायण सोपरिया अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। सेवा संस्थान के युवा संरक्षक हरनारायण माली ने बताया कि 24 अगस्त को माली युवा सेवा संस्थान के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव पद हेतु चुनाव समाज के छात्रावास स्थल पर कराए गए, उक्त सभी पदों पर दो-दो उम्मीदवार मैदान में थे, चुनाव के उपरांत  सत्यनारायण सोपरिया अध्यक्ष पद पर विजयी रहे, उपाध्यक्ष पद पर  दिनेश मोरी एवं सचिव पद पर  दिनेश रागासिया ने विजय प्राप्त की, इस दौरान चुनाव कमेटी अध्यक्ष श्यामलाल जजावरा, पूर्व पार्षद ओंकार माली, नंदलाल माली, बंसीलाल माली ,संस्थापक मंडल के योगेश गहलोत, मथुरा लाल माली, पूसा लाल माली, राजकुमार माली ,मदन सोपरिया कालू सोपरिया, कन्हैयालाल बुलीवाल, मिट्ठू लाल माली सहित समाज के वरिष्ठ जनों ने जीते हुए प्रत्याशियों को माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया , इसके उपरांत विजयी प्रत्याशियों द्वारा विजय जुलूस निकालकर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं समाज के विकास हेतु समर्पित रहकर छात्रावास के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का संकल्प लिया।

Tags:    

Similar News