पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विद्यालय परिवार ने बढ़ाया सकारात्मक कदम

Update: 2025-07-27 12:21 GMT

 पुर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) एवं समग्र शिक्षा, भीलवाड़ा के निर्देशानुसार "हरित राजस्थान अभियान" के अंतर्गत रविवार को हरियाली तीज के अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नागौरी मोहल्ला में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और एसडीएमसी सदस्यों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य गरिमा व्यास ने की। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि यह हमारी पृथ्वी और भावी पीढ़ियों के प्रति एक महत्वपूर्ण दायित्व है। ईको क्लब प्रभारी योगेश दाधीच के संयोजन में कार्यक्रम की संपूर्ण योजना बनाई गई और GEO टैगिंग के माध्यम से रोपित पौधों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड की गई।

इस अवसर पर निरुपमा यादव, निरमा, आलिशा जैन, अनीता मीणा, बसन्त बाला जोशी, नरेंद्र कुमार पारीक, पूजा शर्मा, सीमा रैगर, राजीव शर्मा, श्रुति सारस्वत, पूजा दाधीच, एसडीएमसी सदस्य भगवती लाल बोरदिया, नोरत पानगड़िया, अन्य स्टाफ सदस्य, अभिभावक एवं छात्राएँ उपस्थित रहे। सभी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि उनकी देखभाल करना भी हमारा कर्तव्य है।

बालिकाओं ने पौधों के साथ फोटो लेकर और स्लोगन प्रस्तुत कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने पौधों की सुरक्षा एवं नियमित देखरेख की शपथ ली।

Tags:    

Similar News

भीलवाड़ा पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल:: SP धर्मेंद्र यादव ने 121 ASI के किए तबादले, कानून व्यवस्था सुधारने की कवायद