भीलवाड़ा हार्टफुलनेस के साप्ताहिक ध्यान सत्संग के कार्यक्रम में गांधी नगर केंद्र पर 30 व्यक्तियों ने भाग लिया। जिला परिवहन अधिकारी रामकिशन चौधरी ने इसमें सम्मिलित होकर हार्टफुलनेस ध्यान का गहरा अनुभव होना बताया।
भीलवाड़ा के हार्टफुलनेस डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर योगेश लढ़ा ने बताया कि हार्टफुलनेस ध्यान के एकात्म अभियान का पहला फेज शानदार सफलता के साथ संपन्न हुआ। जिसमें भीलवाड़ा एवं चित्तौड़ जिले के 1300 गांवों में हार्टफुलनेस ध्यान का लोगों को परिचय करवाया। अब इसके पश्चात हार्टफुलनेस ध्यान के एकात्म अभियान का दूसरा फेज रविवार से शुरू कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत प्रशिक्षक एवं वॉलिंटियर्स भीलवाड़ा के आसपास के 12 गांव आटून, पांसल, मलौला , पालड़ी, छोटी हरनी, बड़ी हरनी, सांगानेर, हलेड, पुर, सुवाना, ओडो का बाडिया, नया सेमलिया में नियमित ध्यान केंद्रों की शुरुआत कर दी है। जहां आसपास के सभी लोग इसका निःशुल्क लाभ उठा पाएंगे।
वर्तमान में भीलवाड़ा जिले में 14 हार्टफुलनेस ध्यान केंद्रों का नियमित रूप से संचालन किया जा रहा है, जहां रविवार प्रातः 7:30 बजे तथा बुधवार को सायं 6:00 बजे सामूहिक हार्टफुलनेस ध्यान सिखाया एवं किया जाता है। इसके अलावा 64 हार्टस्पॉट, जहां सभी जगह सप्ताह के किसी एक दिन सामूहिक सत्संग का कार्यक्रम तय रहता है। भीलवाड़ा जिले में इस कार्य के लिए 35 प्रशिक्षको के साथ वॉलिंटियर्स की सुदृढ़ टीम है जो इस कार्य में समर्पण तथा निस्वार्थ भाव से सदा तैयार रहते हैं।