
जिला समाप्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन धरने पर किसान केसरी संघ चारमील दौलतपुरा के किसान बैठे
आज दिनांक 21-4-25 को शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर किसान केसरी संघ के बैनर तले चारमील दौलतपुरा के किसान के शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन किया और शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को दिया।
चारमील दौलतपुरा के किसान के किसान केसरी संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष सूर्य प्रकाश ओझा उपाध्यक्ष रज्जाक मोहम्मद भंवर माली सांवरलाल वैष्णव सांवरा खारोल महावीर कुमावत छोटू कुमावत गणपत बेरवा सोहन कुमावत प्रहलाद लोहार पुष्पेंद्र खटीक हीरा कुमावत भेरू गाडरी राधेश्याम सहित कई सदस्य क्रमिक अनशन धरने पर बैठे जिनका संघर्ष समिति की ओर से माला पहनकर स्वागत किया गया। धरने को किसान केसरी संघ के जिला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ओझा उपाध्यक्ष रज्जाक मोहम्मद चारमील दौलतपुरा के किसान महावीर कुमावत सांवरलाल वैष्णव भंवर माली संघर्ष समिति संयोजक रामप्रसाद जाट ,महासचिव कमलेश मुंडेतिया सदस्य सुरेशचन्द्र घूसर रामप्रसाद सेन ने संबोधित करते हुए सरकार से शाहपुरा जिले की बहाली की मांग की । इस मौके पर संघर्ष समिति सदस्य राजेंद्र बोहरा रवि शंकर उपाध्याय सत्यनारायण पाठक , उदय लाल बेरवा ,धनराज जीनगर विनीत बुनकर शहाबुद्दीन पठान दुर्गा लाल जोशी प्रवीण पारीक संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत वरिष्ठ अधिवक्ता कल्याणमल धाकड़ सहित कई सदस्य मौजूद रहे। जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि 22 अप्रैल को ग्राम गोपालपुरा के किसान क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे।