शर्मा बने अध्यक्ष

Update: 2025-07-29 15:38 GMT


भगवानपुरा  ( कैलाश शर्मा ) सिखवाल एकता मंच संस्थान भीलवाड़ा द्वारा दांता(लुहारिया) निवासी जगदीश चन्द्र शर्मा को मांडल तहसील अध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया । संस्थान प्रदेश सचिव बालु लाल उपाध्याय ने बताया कि शर्मा की समाज सेवा प्रभावित होकर प्रदेशाध्यक्ष नानुराम शर्मा की अनुशंसा पर जगदीश चन्द्र शर्मा को 1 वर्ष के लिए मांडल तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। संस्थान पिछले 5 वर्षों से क्षेत्र में समाज सेवा से जुड़ा हुआ है । शर्मा के मांडल तहसील अध्यक्ष मनोनीत होने पर झरणेश्वर महादेव गायत्री मंदिर अध्यक्ष हीरा लाल डोलिया व कोषाध्यक्ष सत्यनारायण सुखवाल समेत कई चिर परिचितो ने बधाई दी है।

Tags:    

Similar News