श्री चारभुजा नाथ मंदिर में गूंजा महादेव का जयघोष

भीलवाड़ा, : तिलक नगर के 8 सेक्टर स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर आज भगवान महादेव की भक्ति में सराबोर हो गया। मंदिर में पंडित सत्यनारायण वेदाचार्य के सानिध्य में महादेव का सहस्रधारा महाभिषेक पूर्ण श्रद्धा और शास्त्रोक्त विधि से संपन्न हुआ। इस दिव्य आयोजन में पूरी कॉलोनी के निवासियों ने बढ़-चढ़कर सामूहिक सहभागिता की, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय ऊर्जा से भर गया।
सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। महिला श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शंकर के मधुर भजन गाए गए, जिसने वातावरण को और भी भक्तिपूर्ण बना दिया। सहस्रधारा अभिषेक के दौरान, महादेव के विभिन्न रूपों का आह्वान करते हुए, जल की हजार धाराओं से उनका अभिषेक किया गया, जिससे उपस्थित सभी भक्तों ने एक विशेष आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया।
अभिषेक संपन्न होने के बाद, भगवान महादेव की भव्य महाआरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। आरती के पश्चात, सभी उपस्थित भक्तों को श्रद्धापूर्वक प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालु लोकेश जांगिड़ ने कहा, "आज का अभिषेक वाकई अद्भुत था। महादेव की कृपा से पूरे क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है।"