श्री खटीक समाज की बैठक सम्पन्न

Update: 2025-08-20 09:41 GMT

भीलवाड़ा-श्री खटीक समाज परिणय सूत्र सेवा समिति भीलवाडा की बैठक 15.8.2025 को आयोजित हुई। जिसमें निम्नांकित निर्णय लिये गये - प्रत्येक त्रेमास में युवक युवति गेट-टूगेदर कार्यक्रम का आयोजन करना,प्रथम गेट टूगेदर आयोजन 21 सितम्बर 2025 रविवार को हनुमान मंदिर परिसर, दादाबडी, भीलवाड़ा किया जाना तय किया गया, गेट-टूगेदर कार्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रति व्यक्ति 50रू का शुल्क निर्धारित किया गया, प्रत्येक युवक युवति प्रोफाईल बनाने पर एक बारीय शुल्क 100रू लेना तय किया गया,समस्त शुल्क संस्था के बैक खाते में सीधा क्यूआर कोड के माध्यम से डालना होगा व्यक्तिगत नही लिया जावेगा,गेट-टूगेदर कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी समाजजनों के लिए चाय, अल्पाहार की व्यवस्था की जावेगी,वर्षवार युवक युवति की अलग अलग फाईलें तैयार की जावेगी जिसका उपयोग गेट-टूगेदर कार्यक्रम में किया जा सकेगा, प्रत्येक प्रोफाईल पर परिणय सूत्र टीम द्वारा आपसी मेल-मिलाप की दिशा में भी काम किया जावेगा,श्री खटीक समाज परिणय सूत्र सेवा समिति भीलवाड़ा का सदस्य बनने के लिए 200रू वार्षिक शुल्क निर्धारित किया गया है।

यह संस्था वर्ष 5 नवम्बर 2015 से संचालित है जिसमें अब तक 2909 युवक युवतियों के बायोडेटो का संकलन करके लगभग 1975 युवक युवतियों के सम्बन्ध साॅसियल मिडिया के माध्यम से करवाये गये। वर्ष 2024 में संस्था ने 29 दिसम्बर 2024 को परिचय सम्मेलन करवाया गया और अब पुनः त्रेमास में युवक युवति गेट टूगेदर कार्यक्रम करवाने जा रहा है।

बैठक में परिणय सूत्र सेवा समिति से सदस्य अमृत लाल खोईवाल, सुरेश चन्द्र चन्देरिया, चांदमल डिडवानिया, राधेश्याम सोलंकी, राधेश्याम चन्देल, कैलाश चन्द्र खोईवाल, विनोद कुमार खोईवाल, प्रेम लाल बडगुर्जर, शिवराम खोईवाल, विनोद पटेल, नन्दकिशोर चांवला आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News