झूलेलाल मन्दिर में श्रद्धा और उत्साह से मनाया व्यास गुरु पूर्णिमा का उत्सव

By :  vijay
Update: 2025-07-10 17:43 GMT
झूलेलाल मन्दिर में श्रद्धा और उत्साह से मनाया व्यास गुरु पूर्णिमा का उत्सव
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा |आज  स्थानीय शाम की सब्जी मंडी के झूलेलाल मन्दिर में सायंकाल में  व्यास गुरु पूर्णिमा का उत्सव पूरी आस्था और श्रद्धा से मनाया गया.

सिंधी समाज के मीडिया प्रभारी मूल चंद बहरवानी ने बताया कि इस दौरान ज्योति प्रज्जवलन कर विश्व के समस्त गुरूओं का आव्हान किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत में सिंधी समाज के गायक बाबू लाल शर्मा के विभिन्न भजनों व भगवान झूलेलाल के पंजडों पर समाज जनों और स्थानीय क्षेत्र वासियों ने जमकर आकर्षक नृत्य किया व पुष्प वर्षा की गई.

ढोल नगाड़ों व वाध्ययंत्रों पर धुनों से गुरूओं का आवहान कर उनके जयकारे लगाकर विश्व कल्याण के लिए उनका आभार प्रकट किया गया.

इसी दौरान भगवान झूलेलाल को केक का भोग लगाकर सिंधी समाज के समाजसेवी दौलत राम बहरवानी की धर्म पत्नी हर्षिता बहरवानी का जन्मोत्सव भी मनाया गया.

इस दौरान एम डी राम आसनानी परिवाए द्वारा महा आरती कर स्वादिष्ट पुलाव प्रसादी, बूँदी, फल व खीर का भोग लगाकर वितरित किया गया. इससे पहले सभी देवताओं को पल्लव गाकर देश व समाज के कल्याण की कामना की गई.

आयोजनों के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी हेमनदास भोजवानी, तुलसीदास निहालानी, रमेश आडवानी, सुरेश भोजवानी, चंद्र प्रकाश तुल्सानी, महेंद्र शर्मा, हरीश राजवानी, रमेश पमनानी, किशोर लखवानी, कमल प्रजापत निर्मला भोजवानी, राजेंद्र सिंह शेखावत, कमल रश्मि हेमनानी, मंगलदास देवनानी, सुनीता तुल्सयानी, प्रह्लाद खोतानी व विजय निहालानी सहित सैंकडों शेवा धारी व श्रद्धालु उपस्थित थे.

Tags:    

Similar News