सिंह की 11वीं पुण्यतिथि मनाई

Update: 2025-07-29 08:14 GMT

आकोला स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह राजोरा की 11वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई । मंगलवार को लोकेंद्र सिंह के परिजनों द्वारा पुण्यतिथि पर कस्बे के आंगनबाड़ी में अध्यनरत छोटे-छोटे 172 बच्चों को पानी की बोतल वितरित की गई इस दौरान स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आकोला पशु चिकित्सा अधिकारी अनिमेष जांगिड़ ,जितेंद्र राजोरा ,सुशीला देवी राजोरा, प्रतापकीर्ती राजोरा , जसवंत पारीक ,विकास पाराशर ,मीना चौधरी ,अंतिम बाला तिवारी , इंदुबाला शर्मा , मंजू देवी उपाध्याय ,मंजू देवी जोशी , प्रेम देवी पाराशर सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News