शास्त्री नगर माहेश्वरी सभा द्वारा सिंजारा कार्यक्रम आयोजित

By :  vijay
Update: 2025-08-12 19:12 GMT
शास्त्री नगर माहेश्वरी सभा द्वारा सिंजारा कार्यक्रम आयोजित
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा |शास्त्री नगर माहेश्वरी सभा द्वारा शास्त्री नगर माहेश्वरी भवन में माहेश्वरी परिवारों का सिंजारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।। रामपाल सोनी, राधेश्याम सोमानी कैलाश कोठारी, अशोक बाहेती, केदार गगराणी ,संजय जागेटिया, ओम   नराणीवाल, जगदीश कोगटा आदि द्वारा भगवान महेश के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।।शास्त्री नगर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष राजेंद्र समदानी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माहेश्वरी परिवारों का सिंजारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 1200 सदस्यों ने भाग लिया।।

महासभा के मंत्री भेरूलाल सोमानी ने बताया कि भीलवाड़ा शहर की सभी क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष व मंत्री नगर कार्यकारिणी व अन्य पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया ।।इसमें सभी अतिथियों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए ।।उपाध्यक्ष सुनील बियानी ने बताया कि भोजन के साथ ही सोडा शिकंजी की स्टाल भी लगाई गई जिसका सभी ने आनंद लिया ।।इस अवसर पर कंवर लाल पोरवाल, सत्यनारायण मून्दडा,ओमप्रकाश बियानी ,विष्णु कास्ट ,अनिल बंग, अनिल पोरवाल, दिनेश सोमानी, ओम कास्ट ,आदित्य मालीवाल, अरुण बियानी दीपक समदानी, दिनेश पटवारी ,श्याम चेचाणी आदि उपस्थित थे।।

 

Tags:    

Similar News