राज्य कला प्रदर्शनी ’’रंगीलों राजस्थान’’ 30 मार्च से ग्रामीण हाट कला दीर्घा में

By :  vijay
Update: 2025-03-29 10:27 GMT
राज्य कला प्रदर्शनी ’’रंगीलों राजस्थान’’ 30 मार्च से ग्रामीण हाट कला दीर्घा में
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा -स्थानीय आकृति कला संस्थान भीलवाड़ा, जिला प्रशासन एवं एलएनजे समूह के सहयोग से राजस्थान दिवस 2025 के उपलक्ष में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आकृति कला संस्थान द्वारा दिनांक 30 मार्च से 3 अप्रैल 2025 तक राज्य के 60 वरिष्ठ युवा व बाल कलाकारों की 120 कलाकृतियों की विशाल कला प्रदर्शनी ’’रंगीलों राजथान’’ का उद्घाटन कल दिनांक 30 मार्च 2025 को सांय 5 बजे ग्रामीण हाट स्थित कला दीर्घा में पद्मश्री जानकी लाल भाँड, समाजसेवी लक्ष्मीनारायण डाड, उद्योगपति टी.सी. छाबड़ा, चित्रकार मंजू मिश्रा, वरिष्ठ मूर्तिकार गोवर्धन सिंह पंवार के करकमलों से होगा।

जानकारी देते हुए संस्थान के सचिव कैलाश पालिया ने बताया कि राजस्थानी संस्कृति से ओत-प्रोत अलग-अलग माध्यमों में बनी कलाकृतियों में पुरातत्व वैभव, लोक संस्कृति से सम्बन्धित, पूरे राजस्थान के भीलवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, बूंदी, कोटा, शाहपुरा, कुचामन, झुन्झुनू, कानपुर, पंजाब, हनुमानगढ़, बीकानेर, नाथद्वारा, राजसमन्द आदि जिलों के कलाकारों की कृतियों को प्रदर्शित किया जायेगा। साथ ही वरिष्ठ चित्रकार सत्यनारायण सोनी एवं इकबाल हुसैन का लाईव डेमोस्ट्रेशन भी होगा।

Similar News