घर-घर जाकर मौसमी बीमारियों से बचाव संबंधी जागरूकता फैला रहीं टीमें

Update: 2025-09-16 11:05 GMT

भीलवाड़ा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव कुमार शर्मा के निर्देशन में जिले के शहरी क्षेत्रों में 15 से 20 सितम्बर तक विशेष एंटी लार्वा गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन गतिविधियों के तहत मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया व स्क्रब टाइफस जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों सहित निजी व राजकीय नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे, लावा डेमोस्ट्रेशन, स्रोत नाशन एवं दवा छिड़काव का कार्य किया जा रहा हैं।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण झरवाल ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं चिकित्सा संस्थानों से प्रशिक्षित टीमें मोहल्लों और बस्तियों में जाकर लार्वा नाशक दवाओं का छिड़काव कर रही हैं। साथ ही आमजन को पानी की टंकियों, कुलरों, गमलों व अन्य बर्तनों की नियमित सफाई करने तथा स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य कार्मिक प्रचार सामग्री वितरित कर लोगों को मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि सर्वे के दौरान सर्दी-जुकाम व बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की रक्त स्लाइड लेकर जांच की जा रही है और आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रत्येक टीम को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. झरवाल ने आमजन से अपील की कि वे इस अभियान में सहयोग करें और अपने घरों व आसपास सफाई रखें। हर रविवार सूखा दिवस मनाकर घर के कूलरों व पानी की टंकियों को रगड़कर साफ करें व सुखाने के उपरांत ही पुनः उपयोग में लाये। कहीं भी पानी एकत्र न होने दें क्योंकि स्वच्छता ही डेंगू, मलेरिया और अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव का सबसे कारगर उपाय है।

Tags:    

Similar News