तेली ने उठाई आवाज अन्न भगवान का अपमान अब हम नहीं सहेंगे

By :  vijay
Update: 2025-03-10 12:31 GMT

 भीलवाड़ा   अखिल भारतीय तेली महासभा राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता शिवलाल तेली ने बताया कि तेली समाज के हर कार्यक्रम में हम जाते हैं तथा समय अनुसार एक घंटा हो चाहे 3 घंटे हो हम वहां पर भोजन कार्यक्रम में हमारी सेवाएं प्रस्तुत करते हैं जिस प्रकार हम देखते हैं कहीं युवा साथी तथा कहीं बड़े बुजुर्ग तथा कहीं महिलाएं पत्तल में इतना झूठा छोड़ते हैं जिसे हम देखकर बहुत शर्मिंदगी महसूस करते हैं कि इतनी बढ़िया व्यवस्था करने के बावजूद भी लोग पत्तल में इतना झूठा छोड़ रहे हैं

परंतु झूठा छोड़ने वालों को कुछ कहने पर मजबूर हो जाते हैं लेकिन अब य गलती हम नहीं सहेंगे चाहे उनके पीछे कितना ही बड़ा बैकग्राउंड क्यों ना हो अंजाम कुछ भी हो पत्तल में जुटा भोजन उसी को सौंपेंगे l आपके घर ले जाओ इस पत्तल को गलती को सुधारने का यह फर्स्ट मौका है l

Tags:    

Similar News