तीन साल में ही टूटा पुल, ग्रामीणों में आक्रोश, मानसी नदी पर बना था पुल, आवाजाही ठप

Update: 2025-09-02 10:57 GMT

कबराड़िया (राकेश कुमार जोशी)। भीलवाड़ा जिले की कबराड़िया पंचायत क्षेत्र में मानसी नदी पर बना पुल बारिश की मार नहीं झेल पाया और महज तीन साल में ही जर्जर होकर टूट गया। यह पुल मालनास जाने का मुख्य मार्ग था, जिसके क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पुल टूटने के कारण क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण के समय ही घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था, जिसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन तब किसी ने ध्यान नहीं दिया। अब वही आशंका सही साबित हो रही है।

गांव के लोगों ने पुल टूटने के विरोध में प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप है कि यह पुल भ्रष्टाचार और लापरवाही का परिणाम है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और दोषी ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, जल्द से जल्द एक नया और मजबूत पुल बनाने की मांग भी उठाई गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में स्कूल, अस्पताल और बाजार जाने के लिए यही एकमात्र रास्ता था, और अब उसके टूटने से कई गांवों का संपर्क मुख्य सड़क से कट गया है। ऐसे में जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

Tags:    

Similar News