भीलवाड़ा बीएचएन. बनेड़ा थाना क्षेत्र में एक दंपती और उसके बेटे के साथ मारपीट, धमकी और अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। शिकायत महुआखुर्द निवासी गोवर्धनलाल पुत्र नारायणलाल बलाई ने बनेड़ा थाने में दर्ज करवाई।
रिपोर्ट के अनुसार तीन दिसंबर की सुबह गोवर्धनलाल खेत से घर लौट रहे थे। उनका खरीदा हुआ मकान बलाई मोहल्ला राबला चौक में स्थित है। चौक में लगे हरे नीम के पेड़ को किसी ने ऊपर से काट दिया था। मामले की जानकारी लेने के लिए वे वहां रुके ही थे कि समन्दु पत्नी नाथूलाल बलाई वहां पहुंची और गाली गलौच करने लगी। पीडि़त का आरोप है कि समन्दु ने स्वीकार किया कि उसने ही पेड़ कटवाया है और धमकी दी कि वह उसकी टांगें तुड़वा देगी।
पीडि़त ने बताया कि उनके पैर पर पहले से प्लास्टर बंधा हुआ था। वे चबूतरी पर बैठ रहे थे तभी नाथूलाल गोपाल पुत्र नन्दा बलाई वहां आया और उनके मुंह पर जोर से मुक्का मार दिया। इससे खून निकलने लगा। इसके बाद गोपाल ने लात घूंसे मारकर उन्हें घायल किया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि नाथूलाल ने अपने परिजनों को बुलाकर हमला करने के लिए उकसाया। हमले में शामिल लोगों में राकेश उर्फ बंशी बलाई, हिम्मत बलाई, ललिता बलाई, रामेश्वर बलाई और अन्य लोग थे। सभी ने मिलकर लाठी डंडों से हमला किया।
बीच बचाव में आई पीडि़त की पत्नी के साथ भी नाथूलाल गोपाल बलाई, राकेश उर्फ बंशी बलाई और गोपाल बलाई ने अभद्रता करने की कोशिश की और लज्जा भंग का प्रयास किया। इस दौरान वह भी घायल हुई।
पीडि़त ने बताया कि उसके छोटे बेटे अनुज के साथ भी ललिता बलाई और नीतू बलाई ने मारपीट की। उसके सिर पर चोट आई और गला दबाने की कोशिश की गई। बीच बचाव में आए अन्य परिजनों के साथ भी मारपीट की गई।
पीडि़त के अनुसार जाते समय नाथूलाल गोपाल बलाई, गोपाल बलाई और बंशीलाल बलाई ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगली बार उनकी दूसरी टांग भी तोड़ देंगे। पुलिस ने गोवर्धनलाल की रिपोर्ट के आधार पर सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
