उपभोक्ता अधिकार समिति की केंद्रीय टीम ने किया भीलवाड़ा जिला जेल का औचक निरीक्षण

Update: 2026-01-19 08:45 GMT

​भीलवाड़ा । उपभोक्ता कल्याण एवं हितों के लिए कार्यरत 'उपभोक्ता अधिकार समिति' की केंद्रीय टीम ने जिला जेल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। समिति के पदाधिकारियों ने जेल प्रशासन के साथ मिलकर बंदियों के मानवाधिकारों, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

​​समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सुनील राठी और केंद्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष व पूर्व सभापति मधु जाजू ने बताया कि यह निरीक्षण समिति के निर्धारित प्रोटोकॉल के अंतर्गत किया गया। टीम ने जेलर हीरालाल से मुलाकात कर जेल परिसर के रखरखाव, कैदियों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं, उनके स्वास्थ्य और साफ-सफाई की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। जेलर हीरालाल ने समिति के सभी सवालों के संतोषजनक जवाब दिए और वर्तमान में संचालित गतिविधियों की जानकारी साझा की। ​निरीक्षण के दौरान जेलर हीरालाल ने सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए समिति के समक्ष एक प्रस्ताव रखा। उन्होंने जेल परिसर के कुछ हिस्सों में हैलोजन लाइटों की आवश्यकता जताई और समिति से इन्हें लगवाने का निवेदन किया, जिस पर समिति के पदाधिकारियों ने सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया। ​इस अवसर पर मानवाधिकार और सामाजिक सरोकारों से जुड़े समिति के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से

​अशोक सोडाणी (केंद्रीय मानवाधिकार अध्यक्ष), ​अर्चना दुबे (महिला जिला अध्यक्ष),

​अशोक सोमानी, ​अंकित सोमानी (युवा मोर्चा), हार्दिक सोनी, त्रिदेव मूंदड़ा, हर्ष राठी, लादूराम वैष्णव एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।

Tags:    

Similar News