जल ही जीवन को लेकर आम व्यक्ति के साथ हो रहा है खिलवाड़
By : vijay
Update: 2025-07-09 14:21 GMT

भीलवाड़ा। सहाड़ा चीड़ खेड़ा। ग्राम पंचायत में। चेड में बनी पानी की टंकी में कई दिनों से साफ सफाई नहीं होने के कारण। गंदा पानी जमा होता है। पानी की टंकी की साफ सफाई की कोई ऐसी तारीख फिक्स नहीं की गई जिससे कि हर महीने साफ सफाई की जाए। इस पानी की टंकी के द्वारा चेड़ के अंदर पाईप लाइन द्वारा पीने पानी जाता है। व्यक्ति पीने के बात बाद बीमार पड़ेते है फिर भी अभी तक ग्राम पंचायत इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। देखा जाए तो पानी अंदर कीड़े मकोड़े व कचरा जमा हुआ है। आम व्यक्तियों के साथ किया जा रहा है खिलवाड़