भीलवाड़ा । जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र में स्थित कुड़ी चौराया से गेगा का खेड़ा जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। लंबे समय से इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है, जिससे जगह-जगह गहरे गड्ढे और कीचड़ फैल चुका है। यह सड़क न केवल स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है, बल्कि यहां से गुजरने वाले स्कूली बच्चों, बुज़ुर्गों और बीमारों के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन गई है।
बरसात के दिनों में यह रास्ता पूरी तरह से दलदल और जलभराव में बदल जाता है, जिससे लोगों को अपने दैनिक कार्यों के लिए भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इस सड़क की मरम्मत की मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क का पुनर्निर्माण किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में गगन पुरोहित, अंकित शर्मा, महावीर शर्मा, महावीर गुजर, सुराज व्यास सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे।