सुवाणा स्थित गौशाला की गायों को खिलाई देशी घी से बनी लापसी

Update: 2026-01-19 14:11 GMT


भीलवाड़ा, । श्री मातेश्वरी गौ सेवा समिति (रजिस्टर्ड) गौशाला सुवाणा में पल रही गायों को ग्रामीणों के सहयोग से देशी घी से बनाई गई लापसी खिलाई गई, देशी घी का सहयोग श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट की ओर से किया गया। इस अवसर पर गोशाला व्यवस्थापक प्रकाश चपलोत जैन,रिटायर्ड एईएन भैरू लाल चैधरी,अम्बा जाजून्दा,नरेन्द्र सिंह राणावत,देबीलाल चैधरी सहित कई उपस्थित थे।

Similar News