सपा सांसद सुमन का सर्व समाज द्वारा पुतला फूंक विरोध दर्ज कर उपराष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-03-29 12:44 GMT
सपा सांसद सुमन का सर्व समाज द्वारा पुतला फूंक विरोध दर्ज कर उपराष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
  • whatsapp icon


*अस्सी घाव लगे थे तन पर फिर भी व्यथा नहीं थी मन मे*

गुलाबपुरा//सपा सांसद द्वारा प्रातः स्मरणीय हिंदुआ सूरज मेवाड़ के शाशक व अजेय योद्धा जिन्होंने 100 से ज्यादाक युद्ध लड़े व जीते ऐसे महाराणा संग्राम सिंह जी (राणा सांगा) का देश के सर्वोच्च सदन राज्यसभा मे अपमान करने के विरोध मे गुलाबपुरा सर्व हिन्दू समाज द्वारा सांसद का विरोध करते हुए गुलाबपुरा हुरड़ा बिजयनगर व आसपास के क्षेत्र से सेकड़ो गणमान्य लोग व महिला शक्ति द्वारा द्वारा "सपा सांसद रामजी लाल सुमन" का पुतला बना पुतले क़ो जूते की माला पहना कर मुँह पर कालीख पोत कर बावड़ी चौराहे से उपखण्ड कार्यालय हेतु नारे लगाते हुए रवाना हुए व शहीद हेमू केलानी सर्कल पर सांसद के पुतले क़ो जूते मारे व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र सिँह जामोला द्वारा तलवार से वध किया व दाह संस्कार किया गया व विरोध क़ो देख एक मासूम का रक्त उबला व उसने पुतले पर मूत्र विषर्जन कर अपना गुस्सा शांत किया,

आक्रोषित जनमानस उपखंड कार्यालय पहुचे जहा करतार सिंह जी राठौड ने सर्व समाज द्वारा लिखें ज्ञापन क़ो सब के बीच पढ़कर सुनाया व उपखण्ड अधिकारी रोहित सिंह जी चौहान के माध्यम से उप राष्ट्रपति महोदय क़ो भेजकर मांग की गयी की दोषी सांसद क़ो राज्यसभा से निलंबित कर महापुरुषो के अपमान कर जनभावनाओं के खिलाफ कृत्य करने पर केश दर्ज कर सजा देने की मांग की गयी

इस अवसर पर हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह जी राठौड खारी का लांबा , करतार सिंह जी राठौड़, हनुमंत सिंह जी राठौड, अ भा क्ष महासभा जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह जी जामोला, धनराज जी गुर्जर, लड्डू बना रूपाहेली, जिला मंत्री अमर सिंह जी, सरपंच देवेन्द्र सिंह जी कानिया, सरपंच महीपाल सिंह जी फलामादा, गुलाबपुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष इंदर चंद जी चपलोत, हुरड़ा मंडल अध्यक्ष हेमराज जाट, पूर्व प्रधान कन्हैया लाल जी वैष्णव , भेरू लाल जी पाराशर, तहसील अध्यक्ष मंगल सिंह रासेड, प्रदीप सिंह जी भदोरिया, दातार सिंह , राम सिंह जी विजयनगर , भंवर सिंह नरूका, फतेह सिंह चपानेरी,शिव सिंह राठौर नगर, शिव नाथ सिंह झज अंटाली, आशीष जी दादीच,अमित जी आत्रे, रोहित जाट, भंवर सिंह हाडा, संतोष कंवर, भंवर कंवर, प्रकाश कंवर, रिंकू कंवर, धन कंवर, छोटू कवर आरती कंवर, सरोज कंवर, हेमा कंवर, कैलाश कंवर, मनोज जी तोषनीवाल, शिवराज सिंह, राम सिंह कच्छावा, रामपाल सिंह भाटी, रवि सिंह, गोपाल जी वैष्णव, महावीर सिंह राठौड़, अविनाश जी मेवाड़ा, चंद्रशेखर मेवाड़ा, गौतम आँचलिया, पुष्पा खटीक, शंकर सिंह राजावत, हेमेंद्र सिंह जादौन, कृष्ण सिंह राजावत, विकास आचार्य, विजेंद्र पाल सिंह, बालवीर मेवाड़ा, नरेंद्र कैलानी, युवराज सिंह, मुकेश शर्मा, सुनील तोषनीवाल, कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, हीरालाल गुर्जर, भूपेंद्र सिंह लांबा, सांवरलाल गुर्जर, ओमप्रकाश दायमा, शोभा लाल वैष्णव, जगदीश चौबे, राजू वैष्णव, हरीश शर्मा, प्रवीण जी शारदा, भारत ट्रेलर, रामभवन सिंह राणावत, रमेश जी सोनी, कपिल कुमार पाराशर, भरत व्यास, शिवराज सिंह राजावत, राजेंद्र कुमार, भूपेंद्र सिंह जोधा, दयानंद शर्मा, शंकर सिंह उदावत, कैलाश कुमार बेरवा, रघुवीर वैष्णव, परमवीर सिंह राठौड, देबी सिंह जी उंखलिया, शक्ति सिंह जी राणावत, सहित सेकड़ो आक्रोषित जनमानस मौजूद था।

Similar News